Top Hotel Booking Apps : आज के समय में जिन होटल बुकिंग एप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है हम आज उन एप्स और वेबसाइट की बात करेंगे जब से होटल बुकिंग के लिए ऐप्स और वेबसाइट आई है तब से यात्रा काफी ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित हो गई है क्योंकि आपको होटल एप्लीकेशन और वेबसाइट से होटल के बारे में काफी ज्यादा जानकारी होटल में जाने से पहले ही मिल जाती है जैसे होटल की क्या रेटिंग है और होटल में कमरों की उपलब्धता है या नहीं है जब होटल बुकिंग की वेबसाइट और एप्लीकेशन नहीं आई थी तब होटल कितना सुरक्षित है यह पता नहीं लग पाता था और यह भी नहीं पता होता था कि हम जिस होटल में जा रहे हैं वह कितना सुरक्षित है और जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो सुरक्षित रहने का स्थान एक सबसे अहम मुद्दा होता है जहां पर हम बिना किसी चिंता के वह सुरक्षित रात या दिन का समय बिता सके क्योंकि कई बार हम अकेले होते हैं और कई बार हमारा परिवार हमारे साथ होता है आज के समय में हम होटल की रेटिंग देखकर यह पता लगा सकते हैं की होटल हमारे लिए कितना सुरक्षित और सुविधाजनक है तो चलिए बात करते हैं उन 9 एप्लीकेशन और वेबसाइट की जो आज के समय में सबसे अधिक इस्तेमाल हो रही है |
Hotel Booking Apps | Downloads | Rating | Features |
---|---|---|---|
MakeMyTrip |
50M+ | 4.6 | Makemytrip एप्लीकेशन को 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और यह एक होटल में कमरा बुक करने के लिए बहुत अच्छी वेबसाइट है और बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध भी है इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.6 स्टार है | इस से आप होटल अपार्टमेंट होमस्टे और रिसॉर्ट बुक कर सकते हैं | यह एक बहुत ही सुविधाजनक वेबसाइट है | अगर आपकी योजना फ्लाइट टिकट बुक करने की होती है तो आप यहां से फ्लाइट टिकट और टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं | |
Goibibo |
50M+ | 4.5 | Goibibo यह ऐप भी 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार है यह भी एक बहुत प्रसिद्ध ऐप है | इस वेबसाइट और ऐप से भी आप 24 घंटे या कुछ घंटे के लिए भी आप कमरा बुक कर सकते हैं जैसी आपकी जरूरत हो और अगर आप चाहे तो अपार्टमेंट फ्लाइट टिकट ट्रेन टिकट बस टिकट यह सभी चीज बुक कर सकते हैं यह भी एक भरोसेमंद वेबसाइट है |
|
Booking.com |
500M+ | 4.6 | Booking.com यह एक बहुत ही विश्व प्रसिद्ध ऐप है जिसे आप इस्तेमाल होटल बुकिंग के लिए कर सकते हैं इस ऐप और वेबसाइट से आप दुनिया के किसी भी कोने में आपका होटल का कमरा बुक कर सकते हैं इस ऐप में आपको पहले पेमेंट नहीं करना पड़ता इस ऐप से आप होटल बुक करके सीधा होटल पर ही पैसे दे सकते हैं इस ऐप की भी रेटिंग 4.6 स्टार है और यह अप 500 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है | यह वेबसाइट भी आपके होटल के साथ-साथ फ्लाइट टिक, होमस्टे और टैक्सी यह सभी सुविधा बुक कर सकती है |
|
Oyo Rooms |
50M+ | 4.5 | Oyo Rooms 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड की है और इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.5 स्टार है ओयो रूम्स वेबसाइट और एप्लीकेशन सस्ते होटल के कमरे देने की लिए बहुत ज्यादा प्रचलित है आज के समय में ओयो रूम पर सबसे सस्ते कमरे मिलते हैं और यह वेबसाइट और एप्लीकेशन कपल्स / अविवाहित जोड़ों की पहली पसंदीदा है | वैसे ओयो रूम पर हर तरह की बुकिंग बनती है जिसमें कपल्स फैमिली कॉर्पोरेट बुकिंग हर तरह के ग्राहक ओयो रूम पर बुकिंग बनाते हैं | सस्ते कमरे देने के चलते ओयो रूम में कई बार कमरा न मिलने की समस्याएं सुनने में आती रहती हैं हालांकि यह किसी भी वेबसाइट में हो सकता है पर ओयो रूम में यह समस्या सबसे ज्यादा सुनने में आती है होटल कहता है कि वह इतने सस्ते में कमरा नहीं देगा | और यह सच भी है जितने सस्ते यो में होटल के कमरा मिल जाते हैं वह शायद ही और कहीं मिल सके |
|
Hotels.com |
10M+ | 4.7 | Hotel.com यह ऐप 10 मिलियन सेबी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.7 स्टार है जो की बहुत अच्छी है और इस एप्लीकेशन या वेबसाइट से भी आप आपकी यात्रा के लिए अच्छा होटल बुक कर सकते हैं
|
Agoda |
50M+ | 4.7 | Agoda यह ऐप भी विश्व प्रसिद्ध एप्लीकेशन में ही आता है जो की 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.7 स्टार है इस एप्लीकेशन से भी आप आपकी यात्रा को शुभारंभ कर सकते हैं होटल बुक करके
|
Airbnb |
100M+ | 4.5 | Airbnb यह ऐप भी विश्व प्रसिद्ध है और 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इसको डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है इसमें लगभग आपको होमस्टे का ऑप्शन मिलता है और काफी ज्यादा यूनिक होमस्टे आप इस ऐप से बुक कर सकते हैं
|
Trivago |
100M+ | 4.5 | Trivago यह एप्लीकेशन होटल चाहे किसी भी वेबसाइट पर लिस्ट हो उसे होटल के सभी वेबसाइटों के रेट आपको दिखा देती है इस एप्लीकेशन से आप किसी भी होटल को सबसे कम दाम में बुक कर सकते हैं और आप उसे होटल की सभी वेबसाइटों पर रेटिंग भी देख सकते हैं
|
TripAdvisor |
100M+ | 4.4 | Tripadviser 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस की रेटिंग 4.4 स्टार है जो की एक बहुत ही अच्छी रेटिंग है यह वेबसाइट आपको सभी होटल के रेट कंपेयर करके देता है और यह बताती है कि किस वेबसाइट पर इस होटल की कितनी रेटिंग है जैसे एक होटल अलग-अलग वेबसाइटों से कनेक्ट होता है तो यह वेबसाइट आपको सभी वेबसाइटों की रेटिंग बता देती है
|
इन सभी Hotel Booking Apps का और वेबसाइटों का इस्तेमाल कर आप आपकी यात्रा को अच्छा बना सकते हैं और आप सुरक्षित भी रहेंगे | यह सभी वेबसाइट है विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट हैं और यह सभी वेबसाइट है अपनी सर्विस पर काफी ज्यादा ध्यान देती हैं और होटल भी इन वेबसाइटों पर अपनी रेटिंग अच्छी करवाने के लिए ग्राहकों से बहुत अच्छे से बात करते हैं और उनको अच्छी सुविधा प्रदान करते हैं | इन वेबसाइटों पर लास्ट मिनिट डील में बहुत अच्छे ऑफर्स मिल जाते है |
क्या हमें ऑनलाइन Hotel Booking Apps और वेबसाइट पर होटल जाने से पहले पेमेंट कर देनी चाहिए
हां आप कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट होटल पर जाने से पहले जो रूम बुकिंग वेबसाइट हमने बताई है इन पर | यह सभी वेबसाइट भरोसेमंद वेबसाइट हैं अगर आपको होटल में कमरा नहीं मिलता किसी वजह से तो यह कंपनियां आपका पैसा रिफंड कर देती हैं पर किसी भी ऐसी वेबसाइट पर पेमेंट ना करें जो भरोसेमंद नहीं है और एक अच्छा होटल चुने जिस होटल की रेटिंग्स अच्छी हो | होटल में कमरा न मिलने की समस्या उन होटल में आती है जिनकी रेटिंग्स अच्छी नहीं होती |
Leave a Reply