Homestay Business: अपने घर के खाली पड़े कमरे से कमाइए हर महीने लाखों रुपए

Homestay Business: अपने घर के खाली पड़े कमरे से कमाइए हर महीने लाखों रुपए

Homestay Business: दोस्तों अगर आपके घर में एक खाली कमरा है तो आप उससे लाखों रुपए कमा सकते हैं इसके लिए दोस्तों आपको आपके कमरे को होमस्टे के रूप में किराए पर देना पड़ेगा और अब आप सोचेंगे कि आपके पास कोई रुकने के लिए कैसे आएगा इसके लिए दोस्तों आपको ऑनलाइन वेबसाइट के साथ कनेक्ट करना पड़ेगा अपनी प्रॉपर्टी को | जैसे Makemytrip , goibibo , agoda , booking.com , Airbnb आप इन सभी वेबसाइटों पर आपके कमरे को होम स्टे के लिए लिस्ट कर सकते हैं आप सबको पता ही है इन सभी वेबसाइटों पर बहुत ज्यादा बुकिंग है बड़े-बड़े होटल तक की बुकिंग इन वेबसाइट से आती है इस तरीके से आप आपका 1 कमरा भी इन वेबसाइटों पर लिस्ट कर सकते हैं चाहे आपके पास सिर्फ एक ही कमरा क्यों ना हो इसलिए इस बात की चिंता करना छोड़ दीजिए कि आपके पास 1 कमरा है या 100 कमरे हैं आप आपके 1 कमरे से भी शुरुआत कर सकते हैं और बाद में और अधिक कमरे बढ़ा सकते हैं आज के समय में होटल से ज्यादा यात्री होमस्टे में रुकना पसंद करते हैं इसलिए अगर आपका सपना है नए-नए लोगों से मिलना और अच्छे पैसे कमाना तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं इसमें आपकी पूंजी भी नहीं लगेगी

अपना होमस्टे ऑनलाइन वेबसाइट तो से कैसे जुड़वाएं

आप हमें कॉल कर सकते हैं 9017 112878 हम आपके लिए इन वेबसाइटों पर आपका होम स्टे जुड़वा देंगे

Homestay Business: होमस्टे से कितनी कमाई होती है?

दोस्तों बात करें होमस्टे से आपकी कितनी कमाई हो सकती है आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कितने कमरे हैं होमस्टे में एक कमरा 1 दिन के लिए ₹500 से लेकर 5000 – ₹10000 तक भी चला जाता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके कमरे में कितनी सुविधाएं हैं अब आप सोचेंगे कि कम से कम कितने रुपए में मेरा होम स्टे का कमरा किराए पर जा सकता है तो कम से कम आज के समय में ₹500 में 1 दिन के लिए हर होमस्टे का कमरा चला जाता है और अधिक से अधिक कोई भी लिमिट नहीं है और वही कमरा ₹5000 में भी एक दिन के लिए किराए पर जा सकता है होमस्टे का किराया कभी फिक्स नहीं होता यह भी होटल की तरह हर रोज या फिर दिन में दो से तीन बार बदल सकता है ऐसा भी हो सकता है कि होमस्टे का किराया 1 दिन के लिए सुबह 2000 है दोपहर में 1000 है और शाम को ₹800 है और इसका उल्टा भी हो सकता है कि सुबह 1000 है और शाम तक 2000 हो जाए

 

अपने होमस्टे को अधिक कमाई के लिए कौन-कौन सी वेबसाइट से जुड़वा सकते हैं

दोस्तों आज के समय में जो अधिक वेबसाइट इस्तेमाल हो रही है और जिन से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं

Makemytrip Goibibo Booking.com
Agoda Airbnb Hotels.com
Trivago Tripadvisor.com Yatra.com
Priceline

आप किसी भी वेबसाइट से लिस्टिंग करवाने के लिए हमें कॉल कर सकते हैं

होमस्टे को ऑनलाइन वेबसाइट तो से लिस्ट करवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

how-to-start-a-homestay-business (1)
how-to-start-a-homestay-business (1)

दोस्तों आप आपका होमस्टे अगर ऑनलाइन लिस्ट करवाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ आधार कार्ड , पैन कार्ड और एक आपका बैंक खाता होना चाहिए | इसमें आपके होमस्टे की फोटोस भी लगती है | बस सिर्फ यह डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं और आप आपके होमस्टे को ऑनलाइन ला सकते हैं

क्या होमस्टे के लिए जीएसटी चाहिए
अगर आपके होमस्टे की सेल 1 साल में 20 लाख से ऊपर नहीं है तो आपको जीएसटी नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी

Homestay Business: होमस्टे के लिए कौन-कौन से लाइसेंस लगते हैं

नगर निगम ट्रेडिंग लाइसेंस

होमस्टे के लिए एक नगर निगम के ट्रेडिंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है इसकी फीस हर राज्य की अलग-अलग होती है | कई जगह इस लाइसेंस को टूरिज्म विभाग भी देता है तो आप आपके राज्य में पता कर सकते हैं कि कौन सा विभाग इस लाइसेंस को जारी करता है | यह लाइसेंस काफी जल्दी और आसानी से मिल जाता है |

फायर लाइसेंस

यह एक बहुत जरूरी लाइसेंस होता है और यह आपको आपके शहर के या फिर आपके एरिया के फायर डिपार्टमेंट से बनवाना होता है इसके लिए आपको आग बुझाने वाले सिलेंडर भी आपकी प्रॉपर्टी पर रखने पड़ेंगे ओं फायर सेफ्टी लाइसेंस लेने के लिए आपको अलग-अलग साधनों की जरूरत पड़ सकती है यह निर्भर करता है कि आप जो कमरा किराए पर दे रहे हैं वह जमीनी तल पर है या फिर पहली मंजिल पर या दूसरी मंजिल पर या तीसरी मंजिल पर जितने ज्यादा ऊंचाई पर आपकी इमारत होगी या आपकी प्रॉपर्टी होगी उतनी ही अधिक सुविधाओं की आपको जरूरत पड़ेगी जैसे अगर आप तीसरी मंजिल के लिए फायर सेफ्टी लाइसेंस ले रहे हैं तो आपके पास उसके लिए एक अधिक प्रेशर मोटर वाली पानी की मोटर होनी चाहिए आपकी इमारत में अगर लिफ्ट है तो इस दिया भी होनी चाहिए इसी तरह की और भी काफी ज़रूरतें होती हैं जो आपको फायर डिपार्टमेंट बताता है जैसे आपकी बिल्डिंग में फायर पाइप दबी होनी चाहिए जो किसी दुर्घटना के समय आप उसे पानी की पाइपलाइन का इस्तेमाल कर सके और आज को बुझा सके अधिक जानकारी के लिए आप आपके फायर डिपार्मेंट से संपर्क कर सकते हैं | अगर आपकी सारी चीज पूरी है तो इस लाइसेंस को मिलने में भी ज्यादा समय नहीं लगता

 

फूड लाइसेंस

कुछ राज्यों में फूड लाइसेंस की भी जरूरत पड़ सकती है आपके होमस्टे के लिए अगर आप खाना देते हैं अपने ग्राहकों को फूड लाइसेंस को आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं इसकी फीस ₹100 होती है 1 साल के लिए

होमस्टे के लिए लाइसेंस लेने में कितना समय लगता है

होमस्टे के लाइसेंस लेने के लिए अधिक समय नहीं लगता यह प्रक्रिया बहुत जल्दी पूरी हो जाती है

 

होमस्टे में यात्रियों का रिकॉर्ड कैसे सेव रखें

Homestay Business: दोस्तों होम स्टे शुरू करने के बाद आपको आपके पास जो भी ग्राहक आ रहे हैं जो भी यात्री आ रहे हैं उनका रिकॉर्ड से करके रखना होता है इसके लिए आपको एक रजिस्टर लेना होता है जो स्पेशल होटल और होमस्टे रिसॉर्ट के लिए ही आता है उसमें यात्री की आपको पूरी जानकारी भरनी होती है उसका नाम पता और आपको उसे यात्री से उसकी एक आईडी भी लेनी होती है और उस ID की जानकारी भी इस रजिस्टर में भरनी होती है

 

 

आप यह सभी लाइसेंस लेकर आपका होमस्टे का कारोबार शुरू कर सकते हैं

ahotelmarket Avatar

One response to “Homestay Business: अपने घर के खाली पड़े कमरे से कमाइए हर महीने लाखों रुपए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *